पौड़ी: राजस्व कार्मिकों को नियमों एवं प्रक्रियाओं की सही जानकारी नहीं होने पर डीएम ने उन्हें फटकार लगाई है. डीएम ने कहा कि तहसीलों के निरीक्षणों के दौरान पाया गया है कि राजस्व कार्मिकों को नियम एवं प्रक्रियाओं की सही जानकारी नहीं है. जिससे समय पर राजस्व वसूली नहीं हो पा रही है.
डीएम ने कहा कि राजस्व की सही जानकारी नहीं होने पर राजस्व संग्रह से संबंधित पंजिकाओं, उसमें दर्ज की जाने वाली कार्यवाही, दैनिक डायरी और नियमानुसार कुर्की, गिरफ्तारी, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो पा रही है. डीएम ने कहा कि राजस्व संग्रहक तो नियमों से अनभिज्ञ होने के साथ ही रजिस्ट्रार कानूनगो, नायब तहसीलदार और तहसीलदार भी राजस्व वसूली से जुड़ी पंजिकाओं का उस तरह से अवलोकन नहीं कर रहे हैं. जिसके लिए डीएम ने प्रशिक्षण का आयोजन किया.