उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने पहुंचे डीएम, समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन - अंकिता भंडारी के घर पहुंचे डीएम पौड़ी

अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने पौड़ी डीएम उनके घर श्रीकोट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अंकिता के परिजनों की समस्या जाना और उसके निराकरण का आश्वासन दिया. वहीं, डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू की.

ankita bhandari
अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले डीएम

By

Published : Apr 22, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 6:34 PM IST

अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले डीएम

श्रीनगर: पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान आज अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने उनके गांव डोभ श्रीकोट पहुंचे. जहां उन्होंने अंकिता के परिजनों के साथ एक घंटे तक बातचीत की. मुलाकात के दौरान डीएम ने अंकिता के परिजनों की समस्याओं को सुना और उसका शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

पौड़ी डीएम ने अंकिता भंडारी मर्डर केस में पीड़ित परिजनों को प्रशासन से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान अंकिता के पिता ने डोभ स्थित नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखने की मांग की. उन्होंने कहा इस कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर किए जाने को लेकर सीएम धामी ने पूर्व घोषणा में की थी.

डीएम से मुलाकात में अंकिता के पिता वीरेंद्र बिष्ठ और अन्य ग्रामीणों ने कहा गांव को जाने वाली सड़क बेहद खस्ता है. अगर इस रोड का डामरीकरण होगा तो, ग्रामीणों को सहूलियत होगी. साथ ही बताया कि गांव के लिए पेयजल की भी समस्या रहती है. ऐसे हालात में पेयजल संकट से भी ग्रामीणों को दो चार होना पड़ता है. ऐसे में अगर प्रशासन इन समस्याओं को दूर कर सके तो, ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा.

जिसके बाद डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने कहा अंकिता के नाम पर डोभ श्रीकोट के नर्सिंग कॉलेज का नाम परिवर्तन करने को लेकर शासन से बात की जाएगी. गांव को जाने वाली सड़क के सबंध में संबंधित विभाग से बात कर समस्या का हल निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें:Chardham Yatra 2023: यात्रा शुरू होते ही हरिद्वार में लगा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम

वहीं, डीएम ने किसानों से भी मुलाकात की. इस दौरान डीएम ने जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े संकलन को लेकर ग्राम पंचायत डूंगरी में गेहूं की फसल पर की जा रही क्रॉप कटिंग का जायजा लिया. राजस्व विभाग ने डूंगरी गांव के कृषक ध्रुव सिंह के गेहूं के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया. जिसमें 8 किलो 550 ग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई. डीएम ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर और भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोये गए गेहूं के बीज के बारे में जानकारी ली.

डीएम आशीष चौहान ने कहा क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं. जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है. क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है.

Last Updated : Apr 22, 2023, 6:34 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details