पौड़ी: अंकिता हत्याकांड मामले (ankita murder case) में राजस्व विभाग के अन्य उपनिरीक्षकों की अगर मामले में संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Pauri Dr Vijay Kumar Jogdande) ने साफ कहा कि इस मामले में अन्य किसी कार्मिक के शामिल होना पाया गया तो संबंधित कार्मिकों पर दंडात्मक कार्रवाई होनी तय है.
डोभ श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari resident of Dobh Shrikot) हत्याकांड मामले में यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत उदयपुर पल्ला-2 के प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक कुमार को लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया गया था. अंकिता के परिजनों ने डीएम को बताया कि राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया गया. साथ ही अंकिता के लापता होने के मामले में उपनिरीक्षकों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.