पौड़ी: सरकारी कार्यालयों में लेटलतीफी पर पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे सख्त हो गए हैं. क्योंकि सरकारी कार्यालयों में अक्सर अधिकारी और कर्मचारी टाइम से नहीं पहुंचते हैं. जिससे आम लोगों को सरकारी सिस्टम की कार्यशैली के चलते काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. डीएम ने ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर नकेल कसने की रणनीति बनायी है.
जिला मुख्यालय पौड़ी में अक्सर अधिकारी और कर्मचारियों को नदारद रहने से आम लोगों के काफी दिक्कतें होती हैं. डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित समय पर ऑफिस में उपस्थित रहने को कहा है. यही नहीं डीएम ने कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने के भी निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि अब जिले के कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के देर में पहुंचने और बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है.