पौड़ी: शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली नानघाट पेयजल पंपिंग योजना 3 सप्ताह पहले भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसके बाद से लगातार पेयजल संकट गहरा रहा है. शुक्रवार को डीएम ने पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही दो दिन में पेयजल लाइन को सही करने के निर्देश दिए.
पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने खिर्सू के समीप पौड़ी नानघाट पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अगले दो दिनों में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक कर जलापूर्ति करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:कोरोना काबू रहा तो 15 अगस्त के बाद खुलेंगे 6 से 8वीं तक स्कूल- अरविंद पांडे
डीएम ने बताया कि 3 सप्ताह पहले क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते पेयजल लाइनें विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी. साथ ही खिर्सू-डबरुखाल मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से नानघाट योजना की पाइप लाइन पूर्ण रूप से बाधित हो गई, इससे पौड़ी शहर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई.
उन्होंने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल लाइन को दो दिन के भीतर सुचारू करने के निर्देश दिए. ताकि पौड़ी शहर वासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मुहैया हो सके.