पौड़ी: गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी व्यवस्थाओं को 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त ने कहा कि यात्रा रूट पर पेयजल, स्वास्थ्य, लोनिवि समेत सभी विभाग अपनी तैयारियों को पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की अधिक संख्या में पहुंचने के आसार हैं. लिहाजा यात्रा रूटों पर किसी भी तरह की लापरवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना काल के चलते चारधाम यात्रा पिछले दो सालों से अवरुद्ध रही है. ऐसे में इस बार यात्रा के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग पहले के सापेक्ष कहीं अधिक हो रही है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को तय समय पर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने लोनिवि, एनएच, स्वास्थ्य आदि विभागों को सख्त निर्देश दिये हैं कि चारधाम यात्रा रूटों के प्रमुख स्थालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया जाएगा.