उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में निर्माणाधीन पंचायत भवन का DM ने किया निरीक्षण, लापरवाही देख भड़के - pauri dm inspected panchayat building

पौड़ी जिले के अंतर्गत आने वाले जाख के निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण करने को लेकर डीएम को 2 किमी पैदल दूरी नापनी पड़ी. इस दौरान निर्माणाधीन भवन में लगी सामग्री को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया.

Irregularities on Panchayat building construction
पंचायत भवन निर्माण पर अनियमितता

By

Published : Feb 20, 2022, 12:47 PM IST

पौड़ीः जिले के अंतर्गत आने वाले जाख के निर्माणाधीन पंचायत भवन का डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने निरीक्षण किया. उन्होंने भवन में गुणवत्ता वाली बेहतरीन सामग्री लगाए जाने के निर्देश दिए. पंचायत भवन के लिए शासन से करीब 20 लाख की धनराशि आवंटित हुई है. निर्माण कार्य का करीब 50 फीसदी कार्य हो चुका है.

दरसअल, विकासखंड खिर्सू के जाख गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन का औचक निरीक्षण के लिए डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे पहुंचे तो भवन में लगी लोहे की एंगल से बनी चौखटों को देखकर दंग रह गए. उन्होंने कार्यदायी संस्था व पंचायत राज विभाग को फटकार लगाई और आधुनिक और उच्च गुणवत्ता का कार्य करने के निर्देश दिए. इसके अलावा पंचायत भवन के सभागार कक्ष को और बड़ा बनाया जाए. यही नहीं, डीएम ने भवन के आधुनिक और भव्य बनाए जाने को लेकर भी कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं मंडल की नदियों में खनन की रफ्तार हुई धीमी, निर्धारित लक्ष्य बना चुनौती

उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत राज विभाग की देखरेख में बनने वाले भवन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. लिहाजा डीएम ने निर्माण की धनराशि व अभी तक व्यय की गई संपूर्ण धनराशि की जानकारियां ली. साथ ही डीएम ने ग्राम प्रधान को निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता व अवलोकन कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details