पौड़ीः जिले के अंतर्गत आने वाले जाख के निर्माणाधीन पंचायत भवन का डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने निरीक्षण किया. उन्होंने भवन में गुणवत्ता वाली बेहतरीन सामग्री लगाए जाने के निर्देश दिए. पंचायत भवन के लिए शासन से करीब 20 लाख की धनराशि आवंटित हुई है. निर्माण कार्य का करीब 50 फीसदी कार्य हो चुका है.
दरसअल, विकासखंड खिर्सू के जाख गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन का औचक निरीक्षण के लिए डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे पहुंचे तो भवन में लगी लोहे की एंगल से बनी चौखटों को देखकर दंग रह गए. उन्होंने कार्यदायी संस्था व पंचायत राज विभाग को फटकार लगाई और आधुनिक और उच्च गुणवत्ता का कार्य करने के निर्देश दिए. इसके अलावा पंचायत भवन के सभागार कक्ष को और बड़ा बनाया जाए. यही नहीं, डीएम ने भवन के आधुनिक और भव्य बनाए जाने को लेकर भी कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए.