पौड़ी:सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर पौड़ी जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. जिलाधिकारी पौड़ी ने निर्देश दिए हैं कि अगर अब सरकारी बैठकों में प्लास्टिक का प्रयोग किया गया तो चालान किया जाएगा. दरअसल, सरकारी बैठकों में सिंगल यूज प्लास्टिक का खूब प्रयोग किया जा रहा है.
पौड़ी के नगर पालिका सभागार में जिलाधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में आईएलएसपी की ओर से जिलाधिकारी के सम्मान में प्लास्टिक से बने पुष्पगुच्छ भेंट किए गए. जिस पर जिलाधिकारी पौड़ी ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी बैठकों में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होना चाहिए. अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की बैठकों में प्लास्टिक का प्रयोग करता है तो अधिशासी अधिकारी की ओर से उसका चालान किया जाए.