उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: सम्मान में भेंट किए प्लास्टिक से बने पुष्पगुच्छ तो डीएम का चढ़ा पारा, बोले- अब होगा चालान - पौड़ी हिंदी न्यूज

देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जिन जगहों पर प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है वहां पर भी लगातार चालान की कार्रवाई कर प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Pauri  news
Pauri news

By

Published : Jan 30, 2020, 5:56 PM IST

पौड़ी:सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर पौड़ी जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. जिलाधिकारी पौड़ी ने निर्देश दिए हैं कि अगर अब सरकारी बैठकों में प्लास्टिक का प्रयोग किया गया तो चालान किया जाएगा. दरअसल, सरकारी बैठकों में सिंगल यूज प्लास्टिक का खूब प्रयोग किया जा रहा है.

पौड़ी के नगर पालिका सभागार में जिलाधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में आईएलएसपी की ओर से जिलाधिकारी के सम्मान में प्लास्टिक से बने पुष्पगुच्छ भेंट किए गए. जिस पर जिलाधिकारी पौड़ी ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी बैठकों में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होना चाहिए. अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की बैठकों में प्लास्टिक का प्रयोग करता है तो अधिशासी अधिकारी की ओर से उसका चालान किया जाए.

अब सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करेन पर होगा चालान.

पढ़ें- बसंत पंचमीः श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, मंदिरों में भी उमड़ी भीड़

जिस पर अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और जिन स्थानों पर प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है, उनका चालान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक अब प्लास्टिक प्रयोग करने वालों का चालान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details