उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसील दिवस पर स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी नदारद, पौड़ी डीएम ने किया तलब - तहसील दिवस का आयोजन

पौड़ी के चाकीसैंण तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें 20 लोगों ने डीएम के सामने अपनी समस्या रखी. वहीं, इस दौरान स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग ने प्रतिभाग नहीं किया. जिसको लेकर डीएम ने दोनों विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

Pauri DM in Tehsil Diwas
तहसील दिवस

By

Published : Jun 7, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 10:35 PM IST

पौड़ी: जिले के दूरस्थ क्षेत्र चाकीसैंण तहसील में डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. लेकिन तहसील दिवस में स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग ने प्रतिभाग नहीं किया. जिस पर डीएम ने दोनों विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस पर महज 20 शिकायतें ही दर्ज हो पाईं. इस दौरान डीएम ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया. इस मौके पर जन प्रतिनिधियों ने पुरानी शिकायतों का लंबे समय तक निस्तारण नहीं होने की शिकायत डीएम से की, जिस पर डीएम ने जांच कमेटी गठित की है. तहसील दिवस में लोगों की लोनिवि, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की शिकायतें दर्ज हुई. डीएम ने सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को 15 दिन की समय सीमा तय की है.

तहसील दिवस

ये भी पढ़ें:CM धामी ने BJP कार्यसमिति की बैठक का किया शुभारंभ, उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर जोर

डीएम ने कहा तहसील स्तर की शिकायतों के समाधान के लिए लोगों को जिला मुख्यालय की दौड़ ना लगानी पड़े, इस बात को अधिकारी नोट कर लें. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की केवल बिजली, पानी व राजस्व विभाग के तहत प्रमाण पत्रों की ही समस्याएं होती हैं. लिहाजा, अधिकारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें, नहीं तो ऐसे अधिकारियों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 7, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details