पौड़ीःजिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से गढ़वाली बोली के माध्यम से जन-जन तक आइवरमेक्टिन दवा की जानकारी को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. डीएम पौड़ी ने अपना एक गढ़वाली संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसके बाद जनता उनके इस प्रयास की काफी सराहना भी कर रही है.
पौड़ी डीएम ने गढ़वाली बोली में दिया संदेश दरअसल पौड़ी के समस्त ग्राम पंचायत तक इन दवाइयों को पहुंचाया जाना है. जिसमें बच्चों को 3 गोली व वयस्कों के लिए 6 गोली खिलाई जानी हैं. जिससे सभी लोग इस संक्रमण से सुरक्षित रह सकें.
40% ग्रामीण इलाकों में पहुंची दवाई
मुख्यमंत्री कोविड-19 मेडिकल किट एवं आइवरमेक्टिन दवा वितरण को लेकर जिला प्रशासन पौड़ी लगातार प्रयास कर रहा है. पौड़ी में अब तक 40 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में दवाइयों को पहुंचा दिया गया है. अब शहरी क्षेत्रों में भी दवा को पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मानवताः कोरोना संक्रमित लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर रही SDRF
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंड की ओर से लोगों को जागरूक करने और इस दवा की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए गढ़वाली बोली में एक वीडियो संदेश जारी किया गया है.
SSP ने किया मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन SSP ने किया मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन
एसएसपी पौड़ी की ओर से जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं पर कमी लाने के प्रयास करें. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर भी जागरूक किया जाए. कोविड के दौर में अपने अपने स्तर पर अधिक से अधिक लोगों की मदद की जाए.