पौड़ी: जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभाव को देखते हुए अब जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बाहर से आने वाले यात्रियों प्रवासियों की निगरानी के लिए बीआरटी (ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम) और सीआरटी (सिटी रिस्पॉन्स टीम ) का गठन कर दिया है. डीएम ने दोनों टीमों में एक-एक नोडल अधिकारी डॉक्टर सहित 86 अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है, जिसका सभी लोगों को पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी करना है.
डीएम पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जनपद में 15 बीआरटी और 6 सीआरटी टीमों का गठन किया है, ब्लॉक रिस्पांस टीम में 15 नोडल अधिकारी सहित एक-एक डॉक्टर के साथ 60 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. डीएम ने बताया कि बीआरटी व सीआरटी टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में होम आइसोलेशन की निगरानी सही तरीके से करनी है, जो भी व्यक्ति कोविड नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.