उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का अंबार, डीएम ने कहा- जल्द होगा निस्तारण - धीरज सिंह गर्ब्याल जिलाधिकारी पौड़ी

पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने लंबित शिकायतों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जो शिकायतें जिला स्तर पर लंबित हैं उनका जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा.

pauri
शिकायतों के निस्तारण के लिए डीएम ने की बैठक.

By

Published : Aug 25, 2020, 12:59 PM IST

पौड़ी:सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को लेकर डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. बैठक में लंबित शिकायतों पर चर्चा करते हुए इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही गई. इसके साथ ही इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आबकारी विभाग, भूअभिलेख, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों पर भी शिकायतें दर्ज की गई.

पढ़ें-सतपाल महाराज ने पर्यटन आवास गृह और मल्टीपर्पज हॉल का किया शिलान्यास

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आज सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की समीक्षा बैठक ली गई है, जिसमें अधिकतर विभागों की ओर से शिकायतों का निवारण कर लिया गया है और कुछ शिकायत ही लंबित हैं. विभागीय समस्याओं को देखते हुए शिकायतों का निवारण करने के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी देते पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल.

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से बताया गया कि अधिकतर शिकायतें निदेशालय और शासन स्तर पर लंबित हैं, जिला स्तर पर बहुत कम मामले लंबित हैं, एल 3( निदेशालय स्तर ) में 81 तथा एल 4(शासन स्तर) पर 237 शिकायतें लंबित हैं. इन शिकायतों का समाधान जिला स्तर पर नहीं हो सकता, वहीं जिला स्तर पर लंबित कुछ शिकायतों के लिए विभागों को निर्देशित कर दिया गया है कि इन समस्याओं का जल्द निवारण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details