कोटद्वार: नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के मौके पर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा कि यह फेस्टिवल हमारे जनपद के लिए बहुत ही सुखद क्षण है. इस फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग, मोटर पैराग्लाइडिंग, ट्रैल रनिंग, एंग्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस फेस्टिवल से साबित हो रहा है कि युवाओं को रोजगार देने में हमने पहला कदम बढ़ाया है.
डीएम ने कहा कि इस फेस्टिवल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा पर पैराग्लाइडिंग, पैरामोटर व हॉट एयर बैलून प्रशिक्षण केंद्र यहां पर खोला जाएगा. जिससे नयार वैली क्षेत्र को देश विदेश में नई पहचान मिल सकेगी. डीएम ने कहा कि हमारे जनपद के लिए यह बहुत ही सुखद क्षण है. हम यह कह सकते हैं कि जनपद का भविष्य और युवाओं को रोजगार देने वाली, जो बात हम कहते थे. आज इस आयोजन से उसको बल मिला है.