पौड़ी: व्यापार मंडल पौड़ी की ओर से जिलाधिकारी पौड़ी को लिखित आग्रह किया गया कि दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक किया जाए. क्योंकि देखा जा रहा है कि लोग बेवजह 4 बजे तक बाजारों में घूम रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी पौड़ी ने आदेश जारी करते हुए कल 20 मई से पौड़ी शहर की सभी दुकानों के खुलने का समय 2 बजे तक निर्धारित कर दिया है. बता दें, श्रीनगर से भी उनके समक्ष एक प्रस्ताव आया है, जिसमें दुकानों के खुले रहने के समय में बदलाव करने की मांग की गई है.
बता दें, पौड़ी शहर में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक का जो समय दुकानों के खुलने का तय किया गया था, उसमें व्यापार मंडल पौड़ी की ओर से बदलाव करने की मांग की गई है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर दुकानें खुलने के समय में बदलाव करने का आग्रह किया गया, जिलाधिकारी की ओर से इस आग्रह को स्वीकार कर लिया गया है.