उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में दुकानों के खुलने के समय में बदलाव, यहां जानिए टाइमिंग - Pauri Trading Board

व्यापार मंडल पौड़ी की ओर से जिलाधिकारी पौड़ी को लिखित आग्रह किया गया कि दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक किया जाए, जिसको जिलाधिकारी ने स्वीकार कर लिया है.

Pauri
व्यापार मंडल पौड़ी के आग्रह पर DM ने किया दुकान खुलने के समय मे बदलाव

By

Published : May 19, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 1:36 PM IST

पौड़ी: व्यापार मंडल पौड़ी की ओर से जिलाधिकारी पौड़ी को लिखित आग्रह किया गया कि दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक किया जाए. क्योंकि देखा जा रहा है कि लोग बेवजह 4 बजे तक बाजारों में घूम रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी पौड़ी ने आदेश जारी करते हुए कल 20 मई से पौड़ी शहर की सभी दुकानों के खुलने का समय 2 बजे तक निर्धारित कर दिया है. बता दें, श्रीनगर से भी उनके समक्ष एक प्रस्ताव आया है, जिसमें दुकानों के खुले रहने के समय में बदलाव करने की मांग की गई है.

पौड़ी में दुकानों के खुलने के समय में बदलाव.

बता दें, पौड़ी शहर में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक का जो समय दुकानों के खुलने का तय किया गया था, उसमें व्यापार मंडल पौड़ी की ओर से बदलाव करने की मांग की गई है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर दुकानें खुलने के समय में बदलाव करने का आग्रह किया गया, जिलाधिकारी की ओर से इस आग्रह को स्वीकार कर लिया गया है.

पढ़े-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया हंगामा

वहीं, डीएम पौड़ी धीरज सिंह ने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से प्रस्ताव रखा गया है कि सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही दुकानों को खुला रखा जाए, क्योंकि लोग बेवजह बाजारों में घूम रहे हैं, जिसको देखते हुए दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुलने का आदेश जारी कर दिया गया है, साथ ही श्रीनगर व्यापार मंडल की ओर से भी बाजार के खुलने की समय अवधि को कम करने की बात कही गई है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details