उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी डीएम कहीं पैदल तो कहीं बाइक से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे, लोगों का जाना हालचाल - पौड़ी डीएम

Pauri Heavy Rain पौड़ी में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से कई क्षेत्रों में भूस्खलन और मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डीएम डॉ. आशीष चौहान ने भारी बारिश से आपदा जैसी स्थिति बने होने के बाद भी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 10:02 AM IST

पौड़ी: जिले में भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं डीएम डॉ. आशीष चौहान ने आपदा क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों का हालचाल जाना. उन्होंने कई जगहों पर पैदल तो कहीं बाइक से चलकर हालातों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

पौड़ी डीएम आशीष चौहान बाइक से दौरा करते हुए

डीएम डॉ. आशीष चौहान यमकेश्वर क्षेत्र के जोगियाना स्थित नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप पर भूस्खलन होने से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. डीएम ने मार्गों की स्थिति को देखते हुए देवप्रयाग-व्यास घाट-सतपुली मोटर मार्ग से जाना उचित समझा. डीएम ने सतपुली से यमकेश्वर पहुंचने तक अपने वाहन से लेकर पैदल और अंत में बाइक से ही यमकेश्वर के जोगियाना स्थित रिजॉर्ट कैंप पहुंचे. जहां उन्होंने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, फायर, जल संस्थान और मेडिकल टीमों को प्रभावितों के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने को कहा.

पौड़ी डीएम ने आपदा के हालातों का लिया जायजा
पढ़ें- CM धामी ने किया ऋषिकेश के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण, आसमान से दिख रहा खौफनाक मंजर! दो शव मिले

गौरतलब है कि बीते दिन भारी वर्षा के चलते जोगियाना व मोहनचट्टी के समीप नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप भूस्खलन की चपेट में आ गया. राहत व बचाव दलों द्वारा समय पर किए गए रेस्क्यू अभियान के बाद मलबे से एक युवती को सुरक्षित निकाला, जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक मलबे में चार लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है.हालांकि क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान जारी है. डीएम ने मेडिकल टीमों को घटनास्थल पर ही पीएम करने के निर्देश दिए. कहा कि टीम घटना स्थल के समीप ही जरूरी सुविधाएं जुटाकर लोगों की परेशानियों का निस्तारण करें.

भारी बारिश से मार्गों पर गिरे पेड़ और मलबा
पढ़ें-भारी बारिश के चलते ऋषिकेश में उफान पर मधुमति और पंकजा नदी

बताते चलें कि भारी बारिश के चलते पौड़ी में 48 मोटर मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप हैं. जिसमें पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 47 मोटर मार्ग शामिल हैं. वहीं बारिश ने जिले की 13 पेयजल योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. ऐसे में बारिश का कहर जारी रहा तो आने वाले दिनों में मुख्यालय पौड़ी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.

Last Updated : Aug 15, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details