पौड़ी: जिले में 12 से 22 दिसंबर तक तक आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण सप्ताह की तैयारियों को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में किसी भी दिन औचक निरीक्षण हो सकता है. निरीक्षण में खामियां या लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने विशेष टीकाकरण सप्ताह की तैयारी बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को यह निर्देश जारी किये हैं.
पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के गैरसैंण बयान पर भड़के माहरा, बोले- शर्म नहीं आती, क्या भांग चढ़ा रखी है?