उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता के परिजनों से मिले पौड़ी DM-SSP, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

पौड़ी डीएम और एसएसपी ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में जिला और पुलिस प्रशासन अंकिता के परिजनों के साथ है

Etv Bharat
पौड़ी डीएम और एसएसपी ने अंकिता के परिजनों से की मुलाकात

By

Published : Nov 5, 2022, 5:18 PM IST

पौड़ी: जिले के नवनियुक्त डीएम डा. आशीष चौहान और एसएसपी श्वेता चौबे आज अंकिता भंडारी के गांव डोभ श्रीकोट पहुंचे. जहां पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अंकिता के माता पिता की कुशलक्षेम पूछी. साथ ही उन्होंने अंकिता के परिजनों की हरसंभव मदद की बात भी कही.

डीएम डा. आशीष चौहान व एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा अंकिता भंडारी प्रकरण में उनकी संवेदनाएं भंडारी परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा किसी भी समय और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे बिना किसी संकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में जिला और पुलिस प्रशासन अंकिता के परिजनों के साथ है. उन्होंने कहा किसी भी शिकायत या समस्या का हर संभव समाधान निकाला जाएगा. अंकिता का भाई अजय को सीए की पढाई में दिक्कत ना हो, इसके लिए वह उनसे भी संपर्क करते रहेंगे.

पढ़ें- छात्र हैं कम, शिक्षा हो रही 'बेदम'! देश में फिसड्डी राज्यों में शुमार उत्तराखंड

वहीं, अंकिता भंडारी की स्मृति में सहयोग ट्री-फाउंडेशन ने अंकिता के घर डोभ श्रीकोट जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अंकिता की स्मृति में घर के पास अमरूद का पौधा लगाया. सहयोग ट्री फाउंडेशन द्वारा अंकिता के गांव जाकर अंकिता के परिजनों से मुलाकात की गई. उन्होंने कहा फाउंडेशन के द्वारा अंकिता के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details