उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी करेगा 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी, तैयारियां पूरी

8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के कार्यक्रमों के लिए इस पौड़ी जनपद को मेजबानी का मौका मिला है. पौड़ी जनपद के परमार्थ निकेतन में होने वाले ग्रैंड इवेंट में सीएम पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों के लिए उत्तराखंड के 75 हेरिटेज स्थलों को चुना गया है.

parmarth niketan
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

By

Published : Jun 19, 2022, 5:07 PM IST

पौड़ी:21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पहली बार पौड़ी जनपद को मेजबानी मिल रही है. डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 12 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस के कार्यक्रम में जिले के परमार्थ निकेतन में सीएम पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे.

परमार्थ निकेतन में होने वाले इस मेगा इवेंट में कई कैबिनेट मंत्री, विधायक और उच्चाधिकारी भी शिरकत करेंगे. डीएम ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि जनपद में लोगों को योग खूब भा रहा है. अधिकारियों को साथ आम लोग भी जमकर योगाभ्यास कर रहे हैं. वहीं जिले के विभिन्न स्थलों में आयोजित सात दिवसीय योग सप्ताह के तहत करीब 500 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग कर चुके हैं.

बता दें, 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के कार्यक्रमों के लिए उत्तराखंड के 75 हेरिटेज स्थलों को चुना गया है. आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हरकी पैड़ी, हरिद्वार को राष्ट्रीय महत्व के उन 75 विशिष्ट स्थलों में चयनित किया है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम भारत सरकार के स्तर से आयोजित किया जाएगा.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मालवीय घाट पर भी होगा कार्यक्रम, गंगा सभा देगी संदेश

उत्तराखंड में 75 चिन्हित स्थल: 75 चिन्हित स्थलों में अल्मोड़ा के 7, बागेश्वर के 5, चमोली में 5, चंपावत में 5, देहरादून में 8, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 8, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 5, उधमनगर में 5 और उत्तरकाशी में 6 स्थल चिन्हित किए गए हैं. साथ ही जिनमें 21 जून को योग सत्र आयोजित कराए के लिए आयुर्वेद विभाग से नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details