पौड़ीः कहते हैं जिसकी फरियाद और मुराद कहीं नहीं सुनी जाती, उसकी सुनवाई ईश्वर के दरबार में ही हो सकती है. जी हां, जिला पंचायत के एक कर्मचारी ने ऐसे ही सीधे भगवान के दरबार में फरियाद की अर्जी लगाई है. ये अर्जी कोई मुराद पाने के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार में लिप्त जिला पंचायत पौड़ी पर ईश्वरीय कार्रवाई हेतु लगाई गई है.
दरअसल, पौड़ी जिला पंचायत के कर निरीक्षक अनिल नेगी (Pauri District Panchayat Tax Inspector Anil Negi) ने विभागीय भ्रष्टाचार से तंग आकर कंडोलिया देवता की शरण ली है. कर निरीक्षक अनिल नेगी ने जिला पंचायत प्रशासन पर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. अनिल नेगी ने बताया कि साल 2019 से उनकी ओर से जिला पंचायत में हो रही अनियमितताओं व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने को लेकर शासन, प्रशासन व सरकार तक गुहार लगाई गई. फिर भी जिला पंचायत में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
ये भी पढ़ेंःविवादों के चलते पौड़ी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पर गिरी गाज, निदेशालय में अटैच