पौड़ी:जनपद के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. शांति देवी का कहना है कि अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने जब से अपना कार्यभार संभाला है. तब से उनके कामों में लगातार अनियमितताएं देखने को मिल रही है. अपर मुख्य अधिकारी प्रशासनिक व विकास के कार्यों में ना तो कोई सलाह लेते हैं और ना ही उनके संज्ञान में कोई बात लाई जाती है.
जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह बिना उनकी स्वीकृति के अवकाश पर चले जाते हैं. इस दौरान अपना फोन भी बंद करके रखते हैं, जिसके कारण विकास कार्य लगातार प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार अपर मुख्य अधिकारी को कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दी गई. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अपर मुख्य अधिकारी को कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दे चुकी हैं.