उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: जिला पंचायत पर मांस विक्रेताओं से रिश्वत लेने का आरोप

जनपद पौड़ी के एक व्यापारी ने जिला पंचायत कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. व्यापारी का आरोप है कि जिला पंचायत पौड़ी द्वारा मांस विक्रेताओं को दिए जाने वाले लाइसेंस के वार्षिक शुल्क के नाम पर अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है.

District Panchayat pauri
जिला पंचायत पौड़ी.

By

Published : Dec 23, 2020, 2:46 PM IST

पौड़ी:जिला पंचायत पौड़ी में बूचड़ खाना व मांस बिक्री लाइसेंस के नाम पर खुलेआम रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. दरअसल पौड़ी के सांग्लाकोटी के व्यापारी भास्कर द्विवेदी ने जिला पंचायत पौड़ी पर निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त पैसे लेने का आरोप लगाया है.

जिला पंचायत पर रिश्वत लेने का आरोप.

भास्कर का कहना है कि जिला पंचायत के एक कर्मचारी द्वारा उनसे 500 रुपये अतिरिक्त लिए गए हैं, जबकि उन्हें 1,200 रुपये की रसीद ही उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने अपर जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर इस मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं अपर जिलाधिकारी डॉ एसके बर्नवाल ने बताया कि यदि जिला पंचायत के कर्मचारी की ओर से लाइसेंस के नाम पर 500 रुपये प्रति व्यक्ति अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढे़ं-हड़ताल पर गए नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी, ठेकेदारी प्रथा खत्म करने की मांग

उन्होंने कहा कि मामले की जांच उप जिलाधिकारी पौड़ी को सौंपी गई है. यदि जांच में लगाए गए आरोप सिद्ध होते हैं तो कर्मचारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कर्मचारी को निलंबित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details