उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसा को दावत देती बदहाल सड़क, दिक्कतों से दो-चार होते लोग - जिलाधिकारी पौड़ी

पौड़ी में शहर की सड़कों का हाल देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांवों में कितना विकास हुआ होगा.

पौड़ी
पौड़ी

By

Published : Aug 18, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:16 PM IST

पौड़ी:जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों को निर्देश दिए है कि वे जनपद की सभी दुर्घटनाग्रस्त सड़कों का जल्द से जल्द सुधारीकरण किया जाए. ताकि बरसात के समय सड़क दुर्घटना की कोई गुंजाइश न रहे.

हादसा को दावत देती बदहाल सड़क.

वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग से आयुक्त कार्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों सड़क हादसों को न्योता दे रही है, बारिश के चलते इस सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया. सड़क खराब होने के चलते दोपहिया वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क का सुधारीकरण किया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो.

पढ़ें-ऋषिकेश: पांच सालों से फाइलों में बंद 'विकास', ग्रामीण हो रहे परेशान

स्थानीय निवासी मयूर भट्ट ने कहा कि आयुक्त कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय तक जाने के लिए लोग इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं. यह मार्ग बारीश में खस्ताहाल हो चुका है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details