उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एशिया के सबसे ऊंचे खेल मैदान का DM ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों का लिया जायजा

पौड़ी के रांसी स्टेडियम में इन दिनों निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. यहां 32 बेड के हॉस्टल के साथ बहुद्देशीय हॉल, टेबल टेनिस हॉल, लॉन्ग जंप कोर्ट, वॉलीबॉल तथा कैंटीन आदि का निर्माण किया जा रहा है. जिसका आज जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया.

pauri-district-magistrate-inspected-the-ongoing-construction-works-at-ransi-stadium
एशिया के सबसे ऊंचे खेल मैदान पहुंचे पौड़ी DM

By

Published : Apr 9, 2022, 7:39 PM IST

पौड़ी:जिलाधिकारी ने आज एशिया के सबसे ऊंचे खेल मैदान शहीद जसवंत सिंह नेगी रांसी स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कार्यदायी संस्था को वैश्विक स्तर का स्टेडियम तैयार करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा पौड़ी में बन रहे वैश्विक स्तर के स्टेडियम में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली हुई तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें मंडल मुख्यालय पौड़ी का रांसी स्टेडियम करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर है, जो कि भारत ही नहीं एशिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित खेल स्टेडियम है. ऐसे में इस स्टेडियम को खेलों की वैश्विक स्तर की सुविधाओं से लैस करने के लिए 22 करोड़ का बजट जारी हुआ है. इन दिनों इस स्टेडियम में 332 बेड के हॉस्टल के साथ बहुद्देशीय हॉल, टेबल टेनिस हॉल, लॉन्ग जंप कोर्ट, वॉलीबॉल तथा कैंटीन आदि का निर्माण किया जा रहा है. जिसका आज जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया.

पढ़ें-उत्तराखंड में महसूस किये भूकंप के झटके, 4.1 मैग्नीट्यूड रही तीव्रता

साथ ही यहां हैलीपैड बनाये जाने की भी तैयारी की जा रही है. जिसका आज जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. डीएम ने निर्माणदायी संस्थाओं के कार्यों का डीपीआर एवं मैप आदि की तकनीकी जानकारी का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा यह प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल था. लिहाजा किसी भी कार्य में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने खेल अधिकारी और लोनिवि के अधिशासी अभियंता को समय-समय पर निरीक्षण करने निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details