पौड़ी:जिलाधिकारी ने आज एशिया के सबसे ऊंचे खेल मैदान शहीद जसवंत सिंह नेगी रांसी स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कार्यदायी संस्था को वैश्विक स्तर का स्टेडियम तैयार करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा पौड़ी में बन रहे वैश्विक स्तर के स्टेडियम में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली हुई तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें मंडल मुख्यालय पौड़ी का रांसी स्टेडियम करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर है, जो कि भारत ही नहीं एशिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित खेल स्टेडियम है. ऐसे में इस स्टेडियम को खेलों की वैश्विक स्तर की सुविधाओं से लैस करने के लिए 22 करोड़ का बजट जारी हुआ है. इन दिनों इस स्टेडियम में 332 बेड के हॉस्टल के साथ बहुद्देशीय हॉल, टेबल टेनिस हॉल, लॉन्ग जंप कोर्ट, वॉलीबॉल तथा कैंटीन आदि का निर्माण किया जा रहा है. जिसका आज जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया.