कोटद्वार: जिलाधिकारी ने आज कोटद्वार पहुंचकर बेस अस्पताल स्थित कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बढ़ रहे कोविड-19 के केसों की संख्या को देखते हुए 100 बेड का हॉस्पिटल बनाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा 2 दिन के भीतर अस्पताल में व्यवस्था की जाये. साथ ही डीएम ने कौड़िया चेकपोस्ट स्थित आरटीपीसीआर टेस्ट सेंटर का भी निरीक्षण किया. वहां पर उन्होंने पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये.
जिलाधिकारी पौड़ी ने कोटद्वार अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. साथ ही हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर बीसी काला से हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए पहले से ही व्यवस्था पूरी की जाये. अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर ने जिलाधिकारी को बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन के 100 जंबो सिलेंडर मौजूद हैं. साथ ही 53 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी उपलब्ध हैं. वर्तमान में 6 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं. 10 आईसीयू बेड पर काम चल रहा है.