उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने किया कोटद्वार कोविड अस्पताल का निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आज कोटद्वार के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया.

Pauri District Magistrate inspected Kotdwar covid Hospital
कोटद्वार कोविड अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Apr 28, 2021, 5:32 PM IST

कोटद्वार: जिलाधिकारी ने आज कोटद्वार पहुंचकर बेस अस्पताल स्थित कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बढ़ रहे कोविड-19 के केसों की संख्या को देखते हुए 100 बेड का हॉस्पिटल बनाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा 2 दिन के भीतर अस्पताल में व्यवस्था की जाये. साथ ही डीएम ने कौड़िया चेकपोस्ट स्थित आरटीपीसीआर टेस्ट सेंटर का भी निरीक्षण किया. वहां पर उन्होंने पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये.

कोटद्वार कोविड अस्पताल का निरीक्षण


जिलाधिकारी पौड़ी ने कोटद्वार अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. साथ ही हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर बीसी काला से हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए पहले से ही व्यवस्था पूरी की जाये. अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर ने जिलाधिकारी को बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन के 100 जंबो सिलेंडर मौजूद हैं. साथ ही 53 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी उपलब्ध हैं. वर्तमान में 6 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं. 10 आईसीयू बेड पर काम चल रहा है.

पढ़ें-ऋषिकेश: कोरोना मरीजों और परिजनों को फ्री में भोजन उपलब्ध करा रहा लायंस क्लब

जिलाधिकारी ने बताया कि बेस अस्पताल कोटद्वार में अगले 2 दिन में 100 बेड की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर को निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही वहां पर जो 6 आईसीयू बेड वर्तमान में उपलब्ध हैं, उससे अलग से 10 आईसीयू बेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है. अगले दो दिन में उसे शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही प्रमुख अधीक्षक से कहा गया कि वह संबंधित कंपनी से बात करें और एक सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को चालू करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details