पौड़ी: जिला चिकित्सालय पौड़ी को अब नए वर्ष से महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से संचालित किया जाएगा. प्रदेश सरकार और महंत इंदिरेश के बीच हुए अनुबंध के आधार पर 15 जनवरी से इंदिरेश अस्पताल की ओर से अपनी सेवाएं देनी शुरू हो जाएगी. महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून की ओर से जिला चिकित्सालय पौड़ी को पीपीपी मोड के आधार पर संचालित किया जाएगा.
दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से महंत इंदिरेश अस्पताल के साथ पीपीपी मोड में देने का अनुबंध पूरा कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पौड़ी, पाबौ और घंडियाल के अस्पताल को इंदिरेश अस्पताल की ओर से एक क्लस्टर के रूप में चलाया जाएगा. वहीं, इंदिरेश अस्पताल की एक टीम की ओर से विगत दो दिनों से जिला चिकित्सालय पौड़ी, पाबौ और घंडियाल का निरीक्षण किया जा रहा है. यहां पर महत्वपूर्ण वस्तुओं को लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है.