पौड़ी: कोरोना लॉकडाउन के बीच जिला चिकित्सालय पौड़ी में कार्यरत सफाई-कर्मचारियों ने आज से कार्य बहिष्कार का एलान किया है. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उनके साथ अस्पताल के स्टाफ की तरफ से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच साफ-सफाई न होने से काफी परेशानी हो सकती है.
सफाई कर्ममचारियों ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ की ओर से उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. उन्होंने कहा कि कुछ स्टाफ नर्स की तरफ से उनके साथ हाथापाई तक करने का प्रयास किया गया है. जिसके बाद आज से सभी सफाई कर्मी कार्य बहिष्कार पर चले गये हैं.
पढ़ें:श्रीनगर: लॉकडाउन में सफर कर रहे 35 लोगों का पुलिस ने पकड़ा, किया 14 दिन के लिए क्वारेन्टाइन
कोरोना वायरस महामारी के बीच सफाई कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार करना काफी जोखिम भरा हो सकता है. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में तैनात कुछ लोगों की ओर से उनके साथ समय-समय पर अभद्र व्यवहार किया जाता है. वहीं, उन्हें अस्पताल में काम करने के दौरान किसी भी सामान को रखने की अनुमति तक नहीं दी जाती है.
पौड़ी सीएमएस रमेश राणा ने फोन पर बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी व्यक्तियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है. दोनों पक्षों से बात कर जल्द ही इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.