पौड़ी: जिला चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सक एसके सोनी पर कुछ लोगों ने ऑपरेशन के नाम पर तीन से पांच हजार रुपए लेने की शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वह मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचे, जहां पर डॉक्टर सोनी ने उनसे 3000 से 5000 रुपए में लेंस लगाने की बात कही, जबकि सरकारी चिकित्सालय में यह सुविधाएं निशुल्क होती है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता नीलम रावत ने मामले की शिकायत सीएमएस से की.
जिला चिकित्सालय पौड़ी में मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया जाता है. साथ ही मरीजों को दवाई भी निशुल्क मुहैया कराई जाती है. लेकिन अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर 3 से 5 हजार रिश्वत के रूप में मांगे जा रहे हैं. ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, सीएमएस रमेश राणा ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी. यदि मामला सत्य पाया जाता है तो चिकित्सक के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाएगा.