पौड़ी:आने वाले समय में जिला मुख्यालय पौड़ी के वाहनों को एक एप की मदद से ट्रेक किया जा सकेगा. जिसमें तेज रफ्तार से दौड़ने, किसी तकनीकी खराबी आने समेत व्यवसायिक वाहनों की हर गतिविधि पर सीधे नजर रखी जा सकेगी. डीएम ने बीरोंखाल के सिमड़ी में बस हादसे के बाद परिवहन विभाग को व्यवसायिक वाहनों की गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा सिमड़ी बस हादसे के बाद जिला प्रशासन अब शादियों में जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए जल्द ही हाइब्रिड एप तैयार करेगा. जिससे कि इस प्रकार के हादसों पर अंकुश लगाया जा सकेगा. लोगों को सुरक्षित यातायात मुहैया हो सकेगा.
बीरोंखाल सिमड़ी बस हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन, व्यावसायिक वाहनों पर एप से रखेगा नजर
बीरोंखाल सिमड़ी बस हादसे (bironkhal simdi bus accident) के बाद परिवहन विभाग व्यावसायिक वाहनों की गतिविधियों पर एप (Tracking commercial vehicles from app) से नजर रखेगा. इसके लिए जिलाधिकारी आशीष चौहान (District Magistrate Ashish Chauhan) ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.
कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम डा. आशीष कुमार चौहान (District Magistrate Ashish Chauhan) ने परिवहन, पुलिस, लोनिवि विभागों के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली. डीएम डा. चौहान ने शादी समारोह में लगने वाले वाहनों से अकाल मृत्यु होने पर चिंता जताई. उन्होंने साफ किया कि आने वाले दिनों में शादी समारोह में लगने वाले वाहनों को ऑनलाइन ट्रेक किया जा सकेगा. इसके लिए डीएम ने परिवहन विभाग को एक हाइब्रिड एप बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि इंटरनेट से आधुनिक दौर में हर गतिविधि को ऑनलाइन ट्रेक किया जा सकता है. परिवहन विभाग भी शादी समारोह में लगने वाली बसों को ट्रेक करना शुरू करे. उन्होंने एप के माध्यम से इस आधुनिक तकनीक का लाभ उठाने को कहा.
पढ़ें-उत्तराखंड का स्थापना दिवस आज, CM धामी ने दी बधाई, सामने रखा सरकार का विजन
जिले में बनेगी पॉकेट पार्किंग:डीएम आशीष कुमार चौहान ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्पष्ट किया कि आधुनिक समय में पॉकेट पार्किंग काफी सही विकल्प है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जिले के आंतरिक मोटर मार्गों पर पॉकेट पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा प्रमुख शहरों, नगरों में पॉकेट पार्किंग के लिए स्थलों का चयन कर लिया जाए. उन्होंने कहा जिले के हर छोटे बड़े गांव और कस्बे में इस प्रकार की पॉकेट पार्किंग तैयार की जाएगी, जिससे सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों से भी निजात मिल पाएगी. इस मौके पर एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जनवरी से अक्टूबर तक 1306 चालान किए गए. जिसमें से 285 के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई. दुर्घटना संभावित स्थलों के सुधारीकरण के तहत 250 स्थलों में से 211 स्थलों का सुधार किया जा चुका है.