श्रीनगर:विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. चुनाव के मद्देनजर पोलिंग बूथ का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी ने पोलिंग बूथ में दिख रही खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं, जिसमें कई पोलिंग बूथ में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिये रैंप और रेलिंग की व्यवस्था न होने पर रैंप का निर्माण करवाने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही बिजली, पानी और बेरिकेडिंग की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए निर्देशत किया है.
इसके साथ ही चुनाव से संबधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अधिकारियों को बताया जा रहा है कि कैसे एक ही स्थान पर कंट्रोल रूम, पीडीएम व वेब कास्टिंग रूम बनाये जाएं. साथ ही जिलाधिकारी ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने बूथों में जाकर व्यवस्थाओं का टटोलने और अव्यवस्था होने पर उसे दुरस्थ करने के निर्देश दिये हैं, जिससे चुनाव में किसी तरह की कोई खामी न रह जाए.