उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देश की रक्षा में ये दो 'देवियां' बढ़ा रहीं देवभूमि की शान, लड़कियों के लिए बनीं मिसाल - Pauri News

उत्तराखंड की दो सगी बहनों ने मिसाल पेश की है.पौड़ी के यमकेश्वर की रहने वाली दोनों देवरानी बहनें आज भारतीय सेना में ब्रिगेडियर हैं. बड़ी बहन ब्रिगेडियर स्मिता देवरानी पुणे के कमांड हॉस्पिटल में पिछले एक साल से पीएम के पद पर तैनात हैं.

उत्तराखंड की दो सगी बहनो ने पेश की मिसाल

By

Published : Jun 29, 2019, 8:04 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले कई लोग देश की रक्षा, खुफिया व अन्य विभाग में टॉप पदों पर नियुक्त हैं. इनमें से ज्यादातर लोग उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल इलाके से आते हैं. आज ईटीवी भारत आपको ऐसी ही दो देवरानी बहनों के बारे में बताने जा रहा है, जिन्होंने अपनी मेहनत और हौसले के दम पर सेना में एक नया मुकाम हासिल किया है. आज ये दोनों बहनें देश की लड़कियों के लिए प्रेरणास्त्रोत के साथ ही महिला सशक्तिकरण की एक जीती जागती मिसाल हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं यमकेश्वर ब्लॉक की रहने वाली स्मिता और अमिता देवरानी के बारे में, जो सेना में सेवाएं दे रही हैं.

पढ़ें-राहत भरी खबर: चोराबाड़ी झील से केदारनाथ धाम को नहीं कोई खतरा, विशेषज्ञों ने पहुंचकर की जांच

पौड़ी के यमकेश्वर की रहने वाली दोनों देवरानी बहनें आज भारतीय सेना में ब्रिगेडियर हैं. बड़ी बहन ब्रिगेडियर स्मिता देवरानी पुणे के कमांड हॉस्पिटल में पिछले एक साल से पीएम के पद पर तैनात हैं. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्मिता देवरानी अब पदोन्नत होकर सेंटर कमांड मुख्यालय में ब्रिगेडियर एमएनएस बनकर जाने वाली हैं.

पढ़ें-शाही शादी: आशीर्वाद लेने बदरीनाथ पहुंचा गुप्ता बंधु का परिवार, फूलों से हुई विशेष सजावट

वहीं बात अगर छोटी बहन ब्रिगेडियर अमिता देवरानी की करें को वे पदोन्नत होकर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एएफएमसी पुणे में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं. इन दोनों बहनों की खास बात ये है कि ये इससे पहले भी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में कई प्रतिष्ठित पदों पर अपनी सेवा दे चुकी हैं.

पढ़ें-गुप्ता बंधुओं की रॉयल शादी में पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

जहां ब्रिगेडियर स्मिता देवरानी पहले सेना मुख्यालय में निदेशक मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के पद पर तैनात थीं. वहीं ब्रिगेडियर अमिता देवरानी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एएच (आरआर) दिल्ली और आईएनएचएस (अश्वनी) मुंबई में प्रिंसिपल रह चुकीं हैं. इसके साथ-साथ दोनों बहनें यूएन मिसन में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं. दोनों बहनें अपने काम के प्रति निष्ठा और समर्पण के लिए जानी जाती हैं. शायद ये ऐसा पहला अवसर है कि जब दो सगी बहनें एक साथ सेना में उच्च पदों पर तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details