कोटद्वार: पहाड़ की बेटी स्मिता देवरानी ने सिर्फ अपने गृह जनपद पौड़ी के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्हें सेना में मेजर जनरल पद पर पदोन्नति मिली है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भारतीय सेना में मेजर जनरल बनी पौड़ी गढ़वाल की स्मिता देवरानी को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
यमकेश्वर विधानसभा के ग्राम डुडेख ब्लॉक स्थित द्वारीखाल की स्मिता देवरानी अभी ब्रिगेडियर के पद पर लखनऊ में तैनात हैं. अक्टूबर माह में उन्हें मेजर जनरल पद पर तैनाती दी जाएगी. आपको बता दें कि सिर्फ स्मिता ही नहीं उनके परिवार का भी गौरवशाली इतिहास रहा है. स्मिता के दादा स्वर्गीय भोला दत्त देवरानी केन्द्रीय सचिवालय में उच्च पद पर कार्यरत थे. इसके साथ ही वे गढ़वाली साहित्य के प्रसिद्ध लेखक भी थे. उनकी कुछ प्रसिद्ध रचनाओं में से नल दमयंती, पाखु घस्यारी और मलेथा के फूल रही है.