पौड़ी: जिले की साइबर पुलिस (Pauri Cyber Team in Action) की तेजी से ठगों के हौसले पस्त हैं. साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित को 35 हजार की राशि लौटवाई है. साइबर टीम को अभी तक ऑनलाइन ठगी के 256 अलग-अलग मामलों में करीब 44 लाख से अधिक की राशि लौटाने में कामयाबी हाथ लगी है. पौड़ी जिले की साइबर टीम के पास बीते अगस्त माह तक 310 मामले साइबर ठगी के दर्ज हुए हैं.
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी निवासी आशीष कुमार की खाते से साइबर ठगों ने 35 हजार रुपये उड़ा दिये थे. जिसकी शिकायत बीते 16 जून को पीड़ित ने पौड़ी थाने को दी. जिसमें बताया गया कि अज्ञात कॉल उनके मोबाइल पर आई. जिसमें ठग ने उसने अपनी फोन की सेटिंग में कुछ परिवर्तन करने को कहा. इसके बाद पीड़ित के फोन पर एक ओटीपी आया. पीड़ित ने ठग से वह ओटीपी साझा कर ली.
पढे़ं-विधानसभा बैक डोर भर्ती: एक महीने में जांच रिपोर्ट देगी एक्सपर्ट कमेटी, सचिव मुकेश सिंघल का ऑफिस सील, CM ने किया स्वागत
कुछ देर बाद ही ठग ने पीड़ित के खाते से 35 हजार की राशि निकाल ली. धनराशि काटे जाने पर पीड़ित ने सीधे पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. वहीं साइबर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे एवं बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर धनराशि को वापस लौटवाने में कामयाबी पाई. पुलिस ने अनुसार पीड़ित को करीब दो महीने बाद उसके खाते से काटी गई राशि वापस मिल गई है.
साइबर टीम ने बताया कि अगस्त माह तक जिले में साइबर ठगी के 310 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें उन्होंने करीब 254 मामलों का निस्तारण कर लिया है. इन सभी मामलों को मिलाकर पुलिस ने करीब 44 लाख की धनराशि पीड़ितों को वापस लौटाई है. साइबर पुलिस के पास फिलहाल 56 मामले लंबित हैं.