पौड़ी:कोट ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कोविड टीकाकरण टीम ने जिला कारागार पौड़ी के जेल अधीक्षक पर डराने, धमकाने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. टीम के सदस्यों ने इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकाारी पौड़ी से मुलाकात कर शिकायत की है. कोट ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि इस तरह के अभद्र व्यवहार से उनकी टीम का मनोबल टूटा है.
कोट ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कोविड टीकाकरण टीम ने जिला कारागार के अधीक्षक पर अभद्र व्यवहार, डराने धमकाने का आरोप लगया है. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक तोमर ने बताया कि बीती 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में जब जिला कारागार के अधीक्षक अशोक कुमार भी वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे तो इस दौरान यहां काफी भीड़ लगी हुई थी. जेल अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते ही बिना लाइन में लगे वैक्सीनेशन करने का दबाव बनाया.