उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्ची के टूटे हाथ पर गत्ता बांधना CMO ने ठहराया सही, डीजी हेल्थ बोलीं- CHC में सुविधाओं का अभाव - pauri cmo defends Rikhnikhal CHC doctor

19 मई को रिखणीखाल सीएचसी के डॉक्टरों ने 12 वर्षीय सारिका की हाथ टूटने पर प्लास्टर की जगह गत्ता लगा दिया. जिसको लेकर डीजी हेल्थ ने पौड़ी सीएमओ से जवाब मांगा था. जिसको लेकर सीएमओ ने अपने रिपोर्ट में डॉक्टरों का बचाव किया है. साथ ही डीजी हेल्थ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में सुविधाओं के अभाव को लेकर ध्यान खींचा है.

pauri cmo defends rikhnikhal chc doctor
बच्ची के टूटे हाथ में गत्ता बांधने को CMO ने बताया सही

By

Published : May 28, 2022, 8:31 PM IST

Updated : May 29, 2022, 1:12 PM IST

पौड़ी:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में बच्ची के हाथ टूटने पर प्लास्टर की जगह गत्ता लगाने के मामले में पौड़ी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने स्वास्थ्य महानिदेशक को अपनी रिपोर्ट भेजी है. जिसमें उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के अभाव का जिक्र करते हुए डॉक्टरों का बचाव किया है. साथ ही कहा कि बच्ची का हाथ स्थिर रहे, इसलिए डॉक्टरों ने बच्ची की हाथ को सहारा देने के लिए गत्ता लगाया, जो बिल्कुल सही है.

मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ प्रवीण कुमार ने स्वास्थ्य महानिदेशक को रिपोर्ट भेजी है. जिसमें वह कार्रवाई के बजाय डॉक्टरों के बचाव में खड़े हो गए हैं. सीएमओ ने कहा सीएचसी रिखणीखाल में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद सृजित ही नहीं है, जिसके चलते बच्ची को समुचित उपचार नहीं मिल पाया. डॉक्टरों ने हाथ स्थिर रहे, इसके लिए सपोर्ट में गत्ता लगाया. अस्पताल में कुछ समय पहले एक्स-रे मशीन लगाई गई, लेकिन तकनीशियन के अभाव में मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है. इसी वजह से बच्ची के हाथ का एक्स-रे भी नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक! स्वास्थ्य मंत्री के जिले की ये तस्वीर, गत्ते में बंद किया बच्ची का फ्रैक्चर हाथ

बच्ची के टूटे हाथ पर गत्ता बांधना CMO ने ठहराया सही

बता दें कि 19 मई को रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम पोखरों की 12 वर्षीय सारिका की हाथ टूटने पर परिजन उसे सीएचसी रिखणीखाल ले गए. जहां उपचार के नाम पर बच्ची को कुछ दवा दी गई और डॉक्टरों ने टूटे हाथ पर सपोर्ट के लिए गत्ता लगा दिया था. साथ ही एक्स-रे के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया था. 22 मई को परिजन बेटी को बेस अस्पताल कोटद्वार ले गए, जहां उन्हें सर्जरी कराए जाने की सलाह दी गई.

घटना के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत पौड़ी जनपद के ही मूल निवासी है. बावजूद इसके जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं दमतोड़ रही हैं.

Last Updated : May 29, 2022, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details