पौड़ी:उत्तराखंड में पौड़ी जिले में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के कई स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, जिन पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी खुद दुरुस्त क्षेत्र में जाकर स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं. बीते दिनों ऐसे ही एक स्कूल पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.
प्रदेश में इन दिनों उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, इसीलिए पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज दुरुस्थ क्षेत्रों में जाकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है. वहीं, उन्हें सूचनाएं भी मिल रही है कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के कई स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
गुरुवार को भी निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी को थलीसैंण ब्लॉक में दो ऐसे स्कूल मिले, जिनके पास मान्यता संबंधी जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं थी. ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इन दोनों स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि तय समय के अंदर मान्यता संबंधी दस्तावेज पूरे कर कार्यालय में पेश हो. यदि ऐसा नहीं होता है तो विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.