पौड़ी:केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में आज छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना है. उसको लेकर पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं. वहीं देर रात से हो रही लगातार तेज बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई है. बारिश के चलते संभावना है कि छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह प्रभावित हो सकता है. दरअसल पौड़ी परिसर में हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम खुले स्थान पर होते हैं.
छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह आज. यह भी पढ़ेंः1400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर रही AAI की टीम, 'प्लास्टिक फ्री इंडिया' का मैसेज
बारिश के दौरान परिसर में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां बारिश के समय कार्यक्रम को आयोजित किया जाए और छात्रों को बैठने के लिए उचित स्थान भी हो. वहीं बारिश होने के चलते छात्र छात्राओं की उपस्थिति में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
पौड़ी परिसर में आयोजित होने वाले समारोह को लेकर पहले ही छात्र संगठनों में विवाद हो गया था, लेकिन परिसर निदेशक की ओर से संगठनों को समझाकर आपस में सहमति बना ली गई थी. आज पौड़ी परिसर में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाना है लेकिन देर रात से हो रही बारिश से छात्रों की मेहनत पर पानी फिर सकता है.