उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी विश्वविद्यालय में छात्रों ने की साउंड प्रूफ रीडिंग रूम की बनाने की मांग

पौड़ी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर परिसर निदेशक आरएस नेगी से मुलाकात की. छात्रों ने कॉलेज परिसर में साउंड प्रुफ रीडिंग रुम बनाने की मांग की है.

pauri
छात्रों की मांग

By

Published : Jan 23, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 2:57 PM IST

पौड़ी:केंद्रीय विश्वविद्यालय पौड़ी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने निदेशक आर. एस. नेगी से मुलाकात कर कॉलेज परिसर में साउंड प्रुफ रीडिंग रुम बनाने की मांग की. इसके साथ ही छात्रों ने कॉलेज परिसर की विभिन्न समस्याओं से निदेशक को अवगत कराया.

छात्रों ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए और पठन-पाठन के लिए साउंड प्रूफ स्टडी रूम बनाने की मांग की. साथ ही पढ़ने के लिए सामान्य ज्ञान पत्रिकाओं की व्यवस्था करने को भी कहा. परिसर निदेशक ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया है कि उनकी जो भी मांगे हैं उन्हें उनके स्तर से जल्द पूरा किया जायेगा.

पौड़ी विश्वविद्यालय

पौड़ी परिसर में पढ़ने वाले छात्र नितिन रावत ने बताया कि छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर मांग कर रहे हैं, लेकिन उन मांगों पर अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम निकलकर नहीं आया है. जिसके बाद उन्होंने आज दोबारा परिसर निदेशक से मुलाकात कर इन समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. जिसमें पुस्तकालय में सामान्य ज्ञान की पुस्तक मुहैया कराने और साउंडप्रूफ स्टडी रूम बनाए जाने की मांग की. ताकि छात्र छात्राएं बिना किसी व्यवधान के पठन-पाठन कर सकें.

ये भी पढ़े: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर निशाना, कहा- सोने का नाटक कर रहीं सभी पार्टियां

परिसर निदेशक डॉ. आर. एस. नेगी ने बताया कि जो भी मांगे छात्रों ने की है. उन्हें मेरे स्तर पर तुरंत पूरा किया जाएगा और अन्य मांगों के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर जल्द ही पूरा करने की मांग की जाएगी. पौड़ी परिसर में जल्द ही साउंड प्रूफ क्लास रूम बनाए जाएंगे जहां छात्र-छात्राएं अपना पठन पाठन कर सकें.

Last Updated : Jan 23, 2020, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details