पौड़ी:केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के हिंदी विभाग में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने वाली शिक्षिका ने जिले का नाम रोशन किया है. अतिथि शिक्षिका डॉ. आशा बिष्ट की कविता को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किये जाने के बाद पौड़ी परिसर समेत सभी जगह खुशी का माहौल है. डॉ. आशा बिष्ट उत्तराखंड से गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने वाली एकमात्र साहित्यकार हैं.
बीते अप्रैल माह में अंर्तराष्ट्रीय संस्था गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भारत के अर्जुन पुरस्कार विजेताओं पर शोध काव्य प्रतियोगिता आयोजित की थी. इसमें पूरे देश के 131 अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित विभिन्न रचनाकारों के शोध काव्य चयनित किए गए हैं. इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विवि के पौड़ी (बीजीआर) परिसर के हिंदी विभाग में अतिथि शिक्षिका के रूप में कार्यरत डॉ. आशा बिष्ट ने भी प्रतिभाग किया. उन्होंने प्रसिद्ध स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी पर रचित शोध काव्य भेजा था. उनकी रचना को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है.
डॉक्टर आशा बिष्ट की रचना 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल
डॉक्टर आशा बिष्ट के स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी पर रचित शोध काव्य को 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल किया गया है. डॉक्टर आशा बिष्ट केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के हिंदी विभाग की अतिथि शिक्षिका हैं.
ये भी पढ़िए: मनप्रीत बने स्ट्रॉंग मैन ऑफ इंडिया 2021, झारखंड में उठाया 725 किलो वजन
देश व दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आई रचनाओं में उनकी रचना को 26वां स्थान दिया गया. पौड़ी परिसर समेत पूरे उत्तराखंड वासियों के लिए यह गौरवपूर्ण पल है. पौड़ी के परिसर निदेशक प्रो. आरएस नेगी ने कहा कि यह हम सभी लोगों के लिए ये गौरव का विषय है. हमारे परिसर में सेवारत शिक्षिका ने पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. उनकी पूर्व में भी काफी उपलब्धियां रही हैं, जो अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा बनेगी.