उत्तराखंड

uttarakhand

सेना के जवान कोमल खुगशाल का इलाज के दौरान निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : Sep 6, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 5:31 PM IST

पौड़ी जिले के कुड़ीगांव निवासी सेना के जवान कोमल खुगशाल (Army Jawan Komal Khugshal) का कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनकी तैनाती 20 गढ़वाल राइफल (20 Garhwal Rifles) से पंजाब के बठिंडा में थी. ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 5 दिनों तक चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. पैतृक घाट दंगलेश्वर में जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (jawan funeral with state honors) किया गया.

Pauri Army jawan Komal Khushal dies
सेना जवान कोमल खुगशाल

पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक के कुड़ीगांव के सेना के जवान कोमल खुगशाल की इलाज के दौरान मौत (Army jawan Komal Khugshal dies during treatment) हो गई. जिससे पूरे जिले में शोक की लहर है. जवान 20 गढ़वाल राइफल (20 Garhwal Rifles) से पंजाब के बठिंडा में तैनात था. जवान ने कमांड हॉस्पिटल चंडीगढ़ (Command Hospital Chandigarh) में अंतिम सांस ली.

बता दें कि सेना के जवान कोमल खुगशाल (Army Jawan Komal Khugshal) पुत्र रामप्रकाश खुगशाल पंजाब के बठिंडा में तैनात थे. जवान की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें कमांड हॉस्पिटल चंडीगढ़ भर्ती में कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सेना जवान कोमल खुगशाल का अंतिम संस्कार

पौड़ी जिले के असवालस्यूं पट्टी के कुड़ीगांव निवासी कोमल खुगशाल (27 वर्ष) पुत्र रामप्रकाश खुगशाल 2012-13 में 20 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे. खुशगाल का ढाई साल पहले ही बौंसाल गांव की युवती से विवाह हुआ था. उनका एक साल का बेटा भी है. मौजूदा समय में वे पंजाब के बठिंडा में तैनात थे. एक सप्ताह पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें सेना के कमांड अस्पताल चंडीगढ़ रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें:कोटद्वार में अवैध खनन को लेकर ऋतु खंडूड़ी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दी चेतावनी

कमांड अस्पताल में 5 दिनों तक उपचार चलने के बाद उनकी मौत हो गयी. जवान का पार्थिव शरीर लेकर सेना के अधिकारी उनके पैतृक गांव कुड़ीगांव पहुंचे. पैतृक घाट दंगलेश्वर में जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (jawan funeral with state honors) किया गया. इस दौरान परिजन, ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

Last Updated : Sep 6, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details