श्रीनगर/ऋषिकेश:उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में राज्य में आचार संहिता लागू है. जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी जिले में मतदान स्थलों में व्यवस्था को लेकर नोडल अधिकारियों व राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने नोडल अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की.
बैठक में उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी का सहयोग मांगा. उन्होंने कहा दिव्यांग, कोविड संक्रमित व्यक्ति और 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को घर में ही बैलेट पेपर से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी ने बताया कि जनपद पौड़ी में 944 बूथ बनाए गए हैं. 31 बूथों पर अभी पेयजल, शौचालय या अन्य सुविधाएं कम हैं. उन्होंने नोडल अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा मतदान करने के लिए मतदाता को पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. राजनीतिक दल सरकारी संपत्तियों का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं कर सकते हैं. ऐसा होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रत्याशी नामांकन कक्ष में सिर्फ दो लोगों को साथ ले जा सकते हैं. इस अवसर पर सीडीओ पौड़ी प्रशांत कुमार आर्य, डीएफओ मुकेश कुमार, राजेंद्र रावत, महंगी राम आदि मौजूद रहे.
वहीं, ऋषिकेश विधानसभा सीट में इस बार 10,228 नए मतदाता बढ़ गए हैं. 80 से ज्यादा उम्र और कोरोना संक्रमितों के लिए पोस्टल बैलेट का इंतजाम किया गया है. इसमें उम्रदराज व्यक्तियों के लिए स्वैच्छिक का ऑप्शन रखा गया है. रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्वा पांडे ने कहा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं. कुल 179 बूथों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाई गई हैं. एक बूथ अतिरिक्त रखा गया है. विधानसभा क्षेत्र को दो जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य बूथों की स्थिति जानने को पुलिस के माध्यम से कार्रवाई जारी है.