पौड़ी: थलीसैंण ब्लॉक में रहने वाले विक्रम सिंह रावत पिछले सात सालों से सेब की खेती कर रहे हैं, बावजूद इसके उनकी अच्छी आमदनी नहीं हो रही है. विक्रम सिंह के साथ कई और किसानों की भी यही समस्या है. इसी को लेकर उन्होंने पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से मुलाकात की. पौड़ी जिलाधिकारी ने उन्हें अच्छी किस्म के पौधे देने का आश्वासन दिया है, ताकि हर साल उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकें.
विक्रम सिंह ने कहा कि वे अपने बगीचे में हाई डेंसिटी वाले पेड़ लगाना चाहते हैं, ताकि उनके बगीचों में भी सेब की अच्छी पैदावार हो सकें. इस साल उन्होंने करीब 4.50 लाख रुपए के सेब बेच थे और डेढ़ लाख रुपए के सेब अभी तोड़े जाने हैं.