उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संक्रमण से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार: जिलाधिकारी - DM Dr. Vijay Kumar Jogande

पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में कोरोना मरीजों के लिए 11 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर एक नोडल और मेडिकल टीम का गठन भी कर दिया गया है.

ETV BHARAT
संक्रमण से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार

By

Published : Apr 22, 2021, 5:47 PM IST

पौड़ी : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का चेक पोस्ट पर आरटीपीसीआर सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों के लिए 11 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर एक नोडल व मेडिकल टीम का गठन भी कर दिया गया है.

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि रोजाना 900 से 1000 सैंपल लिए जा रहे हैं. जनपद में प्रवेश करने वाले विभिन्न स्थानों में चेक पोस्ट बनाकर कोरोना सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि समस्त आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी उनके क्षेत्रों में जिन लोगों को सर्दी जुकाम आदि की शिकायतें हैं, उनका भी सैंपल लेकर उन्हें घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है.

ये भी पढ़ें :बिना दूल्हा-दुल्हन के पौड़ी में ऐसे हुई शादी, कोरोना ने दिखाया ये दिन

जनपद में 11 कोविड केयर सेंटर में 930 बेड की व्यवस्था कर दी गई है. जहां पर नोडल अधिकारी के साथ मेडिकल टीम सारी व्यवस्थाएं देखेंगे. इसके साथ ही 191 वेंटिलेटर और 51 आईसीयू बेड उपलब्ध है. वर्तमान में 39 मरीज कोविड केयर सेंटर में व जनपद पौड़ी में कुल 1260 मामले एक्टिव है. जिला प्रशासन ने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करें. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details