उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर अधिकारियों की पैनी नजर, खर्च का रखा जाएगा ब्योरा

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए जगह-जगह बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. आदर्श आचार संहिता लग चुकी है. ऐसे में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर चुनाव अधिकारियों की पैनी नजर बनी हुई है.

पौड़ी

By

Published : Sep 17, 2019, 9:00 AM IST

पौड़ी:आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में जिला प्रशासन नेप्रचार-प्रसार और सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उत्तराखंड

अपर जिलाधिकारी एसके बरनवाल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लग चुकी है. सभी प्रत्याशियों को पोस्टर-बैनर हटा दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार-प्रसार पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. साथ ही कहा कि अगर किसी प्रत्याशी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तहसील स्तर में सभी नोडल अधिकारियों का चयन कर दिया गया है, ताकि चुनाव में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए. इसके साथ ही प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले प्रचार-प्रसार को उनके चुनाव के खर्च में जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details