उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी राशन कार्ड बनाने का मामला, पूर्व सस्ता गल्ला विक्रेता पर दर्ज होगा मुकदमा

पौड़ी एडीएम ने पूर्व सस्ता गल्ला विक्रेता के खिलाफ एफआरआई करने के दिए निर्देश. आरोप है कि उरेगी गांव के पूर्व सस्ता गल्ला विक्रेता अनूप सिंह ने गायत्री देवी के नाम से फर्जी राशन कार्ड बनाया हुआ था. ऑफलाइन राशन मिलने के चलते उसे लंबे समय से राशन मिल रहा था.

फर्जी राशन कार्ड मामला
फर्जी राशन कार्ड मामला

By

Published : Jun 24, 2021, 9:58 PM IST

पौड़ी: उरेगी गांव के पूर्व सस्ता गल्ला विक्रेता अनूप सिंह द्वारा गड़बड़ी करने के मामले में 2018 में लाइसेंस निरस्त किया गया था. वहीं, अब उसके द्वारा से फर्जी राशन कार्ड बनाकर अनाज लेने के आरोप में एडीएम पौड़ी ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए है.

जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी केएस कोली ने बताया कि पूर्व सस्ता गल्ला विक्रेता पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश प्राप्त हुए है. आरोप है कि उरेगी गांव के पूर्व सस्ता गल्ला विक्रेता अनूप सिंह ने गायत्री देवी के नाम से फर्जी राशन कार्ड बनाया हुआ था. ऑफलाइन राशन मिलने के चलते उसे लंबे समय से राशन मिल रहा था.

ये भी पढ़ें:कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामले में चंदानी लैब को राहत, HC ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक

वहीं, सूचना के अधिकार से जानकारी मिली कि एक ही गांव में दो गायत्री देवी है. जांच के बाद एडीएम पौड़ी ने अनूप सिंह को फर्जी राशन कार्ड से राशन लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उसके द्वारा लिए गए खाद्यान्न का आकलन कर वसूली भी की जाएगी. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि चावल विक्रय में अनियमितता के आरोप में विक्रेता का लाइसेंस वर्ष 2018 में निरस्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details