श्रीनगर:वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल के इन दिनों बुरे हाल हैं. अस्पताल अव्यवस्थाओं के दौर से गुजर रहा है. हालात ये हैं कि गायनो वॉर्ड में बिना चादर के ही मरीज बेड्स पर जैसे तैसे दिन काट रहे हैं. जगह-जगह बेड फटे हुए हैं. मरीज चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपदों के के दूर दराज इलाकों से अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन उनको इलाज मिलने में तीन से चार दिन लग जा रहे हैं. ऊपर से अस्पताल का वातावरण मरीज को मानसिक रूप से तोड़ रहा है,.
यही हालत सर्जरी विभाग के भीं हैं, यहां शौचालय में ताले लटक रहे हैं. पूरे वोर्ड में सिर्फ महिला शौचालय को खोला गया है. जहां मजबूरन पुरुषों को भी जाना पड़ता है. पूरा का पूरा वॉर्ड नर्सिंग स्टाफ के भरोसे है. इंटर्न और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के एप्रेन ना पहनने के चलते मरीज और डॉक्टरों में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय निवासी नवीन पांडेय ने बताया कि अस्पताल के सभी शौचालयों में गंदगी पसरी रहती है, जिसके चलते पूरे वार्ड में दुर्गन्ध के चलते मरीज और तीमारदार परेशान रहते हैं.