श्रीनगर:भारत की सीमाओं की निगहबानी के लिए जल्द 53 सैन्य अधिकारी एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर से पास आउट होने जा रहे हैं. इन सैन्य अधिकारियों में सभी अधिकारी एसएसबी के डायरेक्ट भर्ती के उप निरीक्षक हैं, जो देश के कोने कोने से एसएसबी सीटीसी सेंटर में 11 माह की कठिन परीक्षा के बाद 12 जुलाई को देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हो जाएंगे. ये सभी अधिकारी इन दिनों अपनी पासिंग आउट परेड की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
इन सभी अधिकारियों में 18 अधिकारी बीटेक के छात्र रह चुके है, जो इंजीनियरिंग में अपना भविष्य छोड़कर देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं. 12 जुलाई को एसएसबी का हिस्सा बनने जा रहे 53 उप निरीक्षकों में 38 पुरूष व 15 महिला सैन्य अधिकारी हैं. जिनमें सबसे अधिक यूपी से 10, हरियाणा से 10,राजस्थान से 8,मणिपुर से 7 ,उत्तराखण्ड से 3,दिल्ली से 5,बिहार से 5,नागालैंड से 2 निरीक्षक देश सेवा में जुट जाएंगे. इस सभी ने 48 हफ़्तों की कठिन मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है.वहीं, एसएसबी ने भी अपनी 22 पीओपी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीओपी से पूर्व अधिकारियों की फुल ड्रेस सेरेमनी की तैयारी चल रही है. सभी 53 निरीक्षकों के परिजनों को भी इस समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है.