कोटद्वार:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच बने कौड़िया चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है. यहां वाहनों की चैकिंग कर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा है.
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि कुछ समय के लिए बाहरी राज्यों के यात्रियों की कोटद्वार में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसके कारण पुलिस कौड़िया चेक पोस्ट से ही पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है. इसके अलावा यूपी बॉर्डर से लगी हुई सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.