उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: यूपी बॉर्डर पर एक्टिव हुई पुलिस, कौड़िया चेक पोस्ट से लौटाये जा रहे बाहरी यात्री

कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके कारण कौड़िया चेक पोस्ट से बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है.

passengers-sent-back-from-kaudia-check-post-due-to-corona-virus
कौड़िया चेक पोस्ट पर एक्टिव हुई पुलिस

By

Published : Mar 21, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 8:38 PM IST

कोटद्वार:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच बने कौड़िया चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है. यहां वाहनों की चैकिंग कर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा है.

यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर सील.

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि कुछ समय के लिए बाहरी राज्यों के यात्रियों की कोटद्वार में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसके कारण पुलिस कौड़िया चेक पोस्ट से ही पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है. इसके अलावा यूपी बॉर्डर से लगी हुई सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.

पढ़ें-बेरोजगारों में कोरोना वायरस का खौफ, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए घटी आवेदकों की संख्या

उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कड़े निर्दश जारी किये हैं. जिसे देखते हुए ये कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस तैनात की गई है. वहीं, लगातार ज्वाइंट टीम बनाकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

Last Updated : Mar 21, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details