उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर-ऋषिकेश मार्ग पर नो एंट्री से भड़के यात्रियों का हंगामा

अनलॉक-5 शुरू होते ही उत्तराखंड में पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों का जमावड़ा लगने लगा है. बीती रात करीब 10 बजे बदरीनाथ-केदारनाथ व अन्य जगहों से लौट रहे यात्रियों ने कीर्तिनगर बैरियर के पास जमकर हंगामा किया.

Srinagar Latest News
श्रीनगर न्यूज

By

Published : Oct 5, 2020, 11:23 AM IST

श्रीनगर:ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग के बीच तोता घाटी में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. ऐसे में रात के समय यहां से निकलना खतरनाक साबित हो सकता है. यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को देखते प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से रोक लगाई है.

श्रीनगर-ऋषिकेश मार्ग पर नो एंट्री से भड़के यात्री.

बीती रात करीब 10 बजे बदरीनाथ-केदारनाथ व अन्य जगहों से लौट रहे यात्रियों ने कीर्तिनगर बैरियर के पास जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि उनको यहां से जाने दिया जाए लेकिन पुलिस ने उनको नहीं जाने दिया, जिस पर करीब 200 यात्रियों ने जमकर बवाल किया.

पढ़ें- लॉकडाउन ने पटरी से उतारा मुनस्यारी का पर्यटन, अनलॉक से उम्मीद

कीर्तिनगर कोतवाली की एसएसआई रेखा दानु ने बताया कि श्रीनगर-ऋषिकेश मार्ग चौड़ीकरण के कार्य के चलते रात के समय आवागमन पर रोक लगा दी गई है. पहले यह समय रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक था, लेकिन प्रशासन ने इसका समय रात 8 बजे कर दिया है. उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे बाद यात्री कीर्तिनगर के आगे यात्रा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details