श्रीनगर: भारत संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव के तहत पर्वतीय पर्व यात्रा मनाई जा रही है. इसके तहत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा गढ़वाल तथा कुमाऊं में अलग-अलग राज्यों से आई टीमें अपनी सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत कर रही हैं. पौड़ी में शानदार प्रस्तुति के बाद पर्वतीय पर्व यात्रा श्रीनगर पहुंची. जहां टीम ने ब्रज की होली और असम के बीहू की झलक दिखलाई. विभिन्न प्रदेशों से आई टीमों ने अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक झलकियां और नृत्य से श्रीनगर में समा बांधा.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अनूप गुसांई ने बताया श्रीनगर में 17 और 18 नवम्बर को कार्यक्रम आयोजित किया गया. आज गोला बाजार में कलाकारों ने शोभा यात्रा निकाली. लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र में भी कलाकारों ने मनभोहक प्रतुस्तियां दी. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शक मौजूद रहे. इन शानदार कार्यक्रमों को देखकर दर्शकों ने कलाकारों की जमकर तारीफ की. दर्शकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन सम. समय पर होना चाहिए. इससे दूसरे राज्यों की सस्कृति को जानने समझने का मौका मिलता है.