उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में पर्वतीय पर्व यात्रा में दिखी लोक सांस्कृति की झलक, ब्रज की होली ने मोहा मन

पौड़ी में शानदार प्रस्तुति के बाद पर्वतीय पर्व यात्रा श्रीनगर (Parvatiya Parv Yatra reached Srinaga) पहुंची. श्रीनगर पहुंची पर्वतीय पर्व यात्रा ने ब्रज की होली और असम के बीहू की झलक (glimpse of Bihu of Assam) दिखाई. पर्वतीय पर्व यात्रा 20 नवंबर को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगी.

By

Published : Nov 18, 2022, 5:19 PM IST

Etv Bharat
श्रीनगर में पर्वतीय पर्व यात्रा ने दिखाई सांस्कृतिक झलकियां

श्रीनगर: भारत संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव के तहत पर्वतीय पर्व यात्रा मनाई जा रही है. इसके तहत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा गढ़वाल तथा कुमाऊं में अलग-अलग राज्यों से आई टीमें अपनी सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत कर रही हैं. पौड़ी में शानदार प्रस्तुति के बाद पर्वतीय पर्व यात्रा श्रीनगर पहुंची. जहां टीम ने ब्रज की होली और असम के बीहू की झलक दिखलाई. विभिन्न प्रदेशों से आई टीमों ने अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक झलकियां और नृत्य से श्रीनगर में समा बांधा.

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अनूप गुसांई ने बताया श्रीनगर में 17 और 18 नवम्बर को कार्यक्रम आयोजित किया गया. आज गोला बाजार में कलाकारों ने शोभा यात्रा निकाली. लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र में भी कलाकारों ने मनभोहक प्रतुस्तियां दी. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शक मौजूद रहे. इन शानदार कार्यक्रमों को देखकर दर्शकों ने कलाकारों की जमकर तारीफ की. दर्शकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन सम. समय पर होना चाहिए. इससे दूसरे राज्यों की सस्कृति को जानने समझने का मौका मिलता है.

श्रीनगर में पर्वतीय पर्व यात्रा ने दिखाई सांस्कृतिक झलकियां

पढे़ं-भारत जोड़ो यात्रा में छाई उत्तराखंडी टोपी, यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को पहनाई

बता दें पर्वतीय पर्व यात्रा में मध्य प्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आए सांस्कृतिक दल अपनी सांस्कृतिक झलक दिखा रहे हैं. यात्रा 20 नवंबर को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट, 21 व 22 नवंबर को देहरादून के संस्कृति निदेशालय के प्रेक्षागृह में अपना सांस्कृतिक झलकियों के साथ नृत्यों का प्रदर्शन करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details