कोटद्वार: नगर निगम महापौर पर पार्षदों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इलाके में स्ट्रीट लाइट खराब होने की जानकारी महापौर की दी गई है. लेकिन, अभी तक उन्होंने उसे ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई है. ऐसे में लोगों ने महापौर का नगर निगम परिसर में पुतला दहन किया.
कोटद्वार नगर निगम में अपनी मांगों को भाजपा समर्थित पार्षदों ने एक माह पूर्व भी नगर निगम में महापौर कार्यालय के बाहर धरना दिया था. जिसके बाद कोटद्वार विधायक के आश्वासन के बाद पार्षदों ने अपना धरना समाप्त किया. लेकिन भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी के आश्वासन के बाद मांग पूरी न होने पर भाजपा युवा मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर कोटद्वार महापौर का पुतला दहन किया.